Thursday, August 7, 2025
Homehimachalभवन की एटिक की ऊंचाई बढ़ाने के लिए सरकार ने जारी की...

भवन की एटिक की ऊंचाई बढ़ाने के लिए सरकार ने जारी की अधिसूचना जाने क्या रहेगी दरें

भवन की एटिक की ऊंचाई को रहने लायक बनाने और उसकी जय बढ़ाने के लिए सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है इसमें 40 वर्ग मीटर तक के भवन के लिए ₹50000 जबकि इससे अधिक करीब ₹75000 और 100 वर्ग मीटर से अधिक के लिए ₹1000 प्रति वर्ग मीटर की दर से राशि जमा करवानी होगी इसमें यह शर्त भी लगाई गई है कि भवन की ऊंचाई निर्धारित नियमों से अधिक नहीं हो सकेगी।

Most Popular