लाहौल स्पीती : टीके लोचन टूलकु के 59वें जन्म दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम का की स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंगलाचरण पूजा अर्चना की गई । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीएम ज्ञान सागर नेगी मौजूद रहे । टीके लोचन टूल्कु महान अनुवादक रिंग चेंज
नागपुर के 19 में अवतार है। इस कार्यक्रम में रिनपोचे ने मंडला अर्पण किया तथा दीर्घायु के लिए दलाई लामा जी के गुरु ठीचंग रिन पोंछे द्वारा रचित दीर्घायु का पाठ किया । कार्यक्रम में की गांव के महिला मंडल द्वारा टाशी नृत्य पेश किया गया । स्कूल के छोटे लामा द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर स्कूल के लामा लोबजंग द्वारा टीके लोचन टूलकू के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसी अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त हिमाचल को लेकर विस्तृत जानकारी रखी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परम पावन टीके लोचन टुलकू ने कहा कि आज नशे से दूर रहना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। अपने आसपास के बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए अभिभावकों व रिश्तेदारों को आगे आना चाहिए ।नशा समाज के लिए सबसे बड़ी सबसे बड़ी बुराई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि लोचन रिंचेन जांगपो 10 वीं शताब्दी के महान अनुवादक थे, जिन्होंने नालंदा संप्रदाय के बौद्ध धर्म के संस्कृत ग्रंथों का हिंदी में अनुवाद किया जो इन्ही की कृपा से आज भी बौद्ध अनुयायियों के लिए उपलब्ध है । हिमाचल प्रदेश सरकार 15 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक नशा मुक्त हिमाचल अभियान चलाए हुए हैं, जिसमें स्थिति क्षेत्र कि स्कूली बच्चों ग्रामीणों महिला मंडल युवक मंडल आदि को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को पकड़ने में तीव्रता आई है। स्पीति में नशे के आदि बड़े कम है
Trending Now