Wednesday, September 17, 2025
Homeकांगड़ाटिप्पर-टेम्पो में टक्कर, स्टेयरिंग में फंसा चालक , देर रात को हुआ...

टिप्पर-टेम्पो में टक्कर, स्टेयरिंग में फंसा चालक , देर रात को हुआ हादसा

काँगड़ा  : पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर सोमवार को देर रात टिप्पर व टेम्पो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। कोटला और त्रिलोकपुर के बीच 30 मील नामक स्थान पर सोमवार लगभग रात आठ बजे एक टिप्पर एवं टेम्पो की भीषण टक्कर हो गई, जिससे टैम्पो चालक स्टीयरिंग में ही फंस गया। उसे काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया। टिप्पर ( एचपी 68बी-1601 ) कांगड़ा से पठानकोट की तरफ जा रहा था, जबकि टैम्पो ( एचपी 83-5092 ) कांगड़ा की ओर जा रहा था। यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि टिप्पर घूमकर दूसरी ओर हो गया। टेम्पो का चालक बीच ही फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर उपचार हेतु टांडा भेज दिया गया है। इस भीषण दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। मौके पर पहुंचे कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा की टीम ने मौका पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और टिप्पर एवं टेंपो को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाकर लगभग डेढ़ घंटे बाद यातायात को बहाल करवाया।

Most Popular