Thursday, April 18, 2024
Homeकुल्लू5.679 किलो चरस सहित 3 व्यक्ति पुलिस के शिकंजे में

5.679 किलो चरस सहित 3 व्यक्ति पुलिस के शिकंजे में

रेणुका गौतम
कुल्लू
: जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत पुलिस ने 3 व्यक्तियों को 5.679 किलो चरस सहित दबोचा है । मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू, गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि एक युवा द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि सैंज घाटी के एक क्षेत्र में कुछ लोग चरस की स्मगलिंग करने की कोशिश में है, जिस पर पुलिस की एक खुफिया टीम ने डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास व इंस्पेक्टर सुनील संख्यान के नेतृत्व में बुधवार को संभावित क्षेत्र की पूर्ण रूप से गहन नाकाबंदी व तलाशी की । जिस पर तड़के सुबह 3 संदिग्ध व्यक्तयों को इंटरसेप्ट किया जो कौल राम पुत्र संगत राम (37), कृष्ण चंद पुत्र चैनू राम (30 ), चेतराम पुत्र हर्फी राम (50) से 5 किलो 679 ग्राम चरस बरामद की गई है ।

तीनों आरोपी गांव बागीकसाड़ी, डाकघर बजाहरा तहसील सैंज जिला कुल्लू के निवासी हैं। इनके अन्य ठिकानों पर भी सर्च की गई।इनके खिलाफ़ थाना भुंतर में मुकदमा पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने सभी युवाओं व विद्यार्थियों से नशे के खिलाफ शुरू की गई इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सहयोग देने हेतु नशे से संबंधित जानकारी को कुल्लू पुलिस या एसपी कुल्लू से साझा करने की अपील करते हुए अपना सामाजिक दायित्व निभाने की बात कही।

Most Popular