Wednesday, April 30, 2025
Homeजन चेतना18 साल की उम्र पार कर चुके लोगों के टीकाकरण के लिए...

18 साल की उम्र पार कर चुके लोगों के टीकाकरण के लिए ये रहेगी प्रक्रिया..28 से होगा रेजिस्ट्रेशन शुरू

भारत में टीकाकरण का तीसरा फेस जल्द शुरू होने जा रहा है। 1 मई 2021 से देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। 18 की आयु पार कर चुके सभी भारतीय नागरिक वैक्सीन लगवाने के लिए को- विन एप (Cowin APP) अथवा cowin.gov.in की साइट पर जा कर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा सभी योग्य पात्र आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वर्तमान में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग टीकाकरण किया जा रहा है। अगले महीने यानी  1 मई, 2021 से 18-45 वर्ष आयु वर्ग के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। बात करें टीकाकरण करने के लिए आवश्यक बातों की तो वैक्सीनेशन के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। जहां आपको अपना फोटो पैहचान पत्र साथ ले जाना होगा मगर इस तीसरे चरण की अहम बात ये है भारत देश की जनंख्या का बड़ा भाग इसी उम्र क्षेत्र में आता है इसलिए भीड़ नियंत्रण के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि CoWIN पोर्टल ya आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन और अपॉइनमेंट लेना अनिवार्य होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि वॉक-इन वैक्सीनेशन नहीं होगा। जैसे ही आप इन दोनों माध्यमों के जरिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन आएगा, जिसे आपको चेक करना होगा। अपॉइनमेंट मिलने के बाद वैक्सीन लगवाने दौरान अपनी स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जरूर जाए। 

Most Popular