Sunday, October 12, 2025
Homehimachalमंत्री नेगी की टिप्पणी पर सदन में बवाल, विपक्ष ने किया बहिष्कार

मंत्री नेगी की टिप्पणी पर सदन में बवाल, विपक्ष ने किया बहिष्कार

“अब न सुनेंगे, न पूछेंगे, मंत्री की बकवास बर्दाश्त नहीं” – जयराम ठाकुर

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी भाजपा विधायकों ने मंत्री की भाषा और रवैये पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।

सिराज आपदा को लेकर मंत्री नेगी की गैर-जिम्मेदार और मजाकिया टिप्पणी पर भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि आपदा के दर्द को हल्के में लेना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मंत्री का आचरण पीड़ितों की भावनाओं पर कुठाराघात है।

वहीं, मंत्री नेगी ने सदन में भाजपा पर वोट चोरी और तिरंगे के अपमान का आरोप मढ़ते हुए कहा कि अब भाजपा सदन की मर्यादा की बात करती है। इस बयान से माहौल और गर्म हो गया।

इस पर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि – “विपक्ष मंत्री की बकवास नहीं सुनेगा। जनता की पीड़ा का मजाक उड़ाने वाले मंत्री को सुनना अपमानजनक है, इसलिए हमने सदन से वॉकआउट किया।”

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने भी साफ कर दिया कि अब विपक्ष न तो मंत्री से कोई सवाल पूछेगा और न ही उनकी किसी टिप्पणी को सुनेगा। “जब भी मंत्री बोलेंगे, भाजपा विधायक सदन से बाहर चले जाएंगे।”

भाजपा ने मंत्री जगत सिंह नेगी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए साफ संकेत दे दिए हैं कि आने वाले दिनों में सदन का माहौल और गरमाने वाला है।

Most Popular