जयसिंहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत माता आशा पूरी मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण शिमला मंडल द्वारा मंदिर को। शुचारु रूप से चलाने के लिए दो बहुल कार्य कर्मचारी (MTW) तैनात किए गए हैं। जो मंदिर की साफ़ सफ़ाई एवम सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और मंदिर के रखरखाव का ध्यान रखते हैं।
विधानसभा में ये सवाल यादविंदर गोमा ने उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि मंदिर में पुजारी ही नही है साथ ही मंदिर को विकसित करने में जिस तरह का काम होना चाहिए वह भी नही हुआ है। मंदिर की स्थिति खराब है जिसको सुधारने की जरूरत है।
जबाब उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ये भी बताया कि पांडवो ने अज्ञात वास के दौरान इसे बनवाया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मंदिर अपने अधीन तो कर लिए लेकिन पैसा कुछ खर्च नही हो रहा है। यही नही इन मंदिरों में काम के लिए हाथ तक नही लगाने देते है। सरकार मंदिर को अपने अधीन लेने का प्रयास करेगी। मंदिर में जल्द ही पुजारी लगाया जायेगा।