कुल्लू में पटवारी पर हमले पर बोले, कहा दोषियों को मिले कड़ी सजा
प्रदेश कांग्रेस पर अराजकता फैलाने का लगाया आरोप
रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला कुल्लू में भूमि की पैमाईश के लिए गए पटवारी और कानूनगो पर जानलेवा हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने चिंता जताई। उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रदेश में अराजकता को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। आज जैसे ही कुल्लू के काईस क्षेत्र के मझधारी में भूमि की पैमाईश करने पहुंचे पटवारी और कानूनगो पर जानलेवा हमले की सूचना मिली, शाम के समय जय राम ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंच कर घायल पटवारी भूप सिंह का हालचाल जाना।

जय राम ठाकुर ने पटवारी पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए शीघ्रातिशीघ्र कानून के अनुसार उचित कदम उठाए जाने की बात पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक सरकारी कर्मचारी सरकारी आदेशों का पालन करते हुए अपने कार्य करने ही गया था। लेकिन मिला जानकारी के अनुसार हमलावर कांग्रेस पार्टी से ही ताल्लुक रखता है, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस से जुड़े लोगों का अति-आत्मविश्वास सामने आता है, जो बेहतर कानून व्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा है। अतः हमलावर के खिलाफ़ नियमों के मुताबिक कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

प्रदेश सरकार पर धावा बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिमाचल में जगह-जगह खुलेआम मारपीट, झगड़ा, खून- खराबा जैसी घटनाएं देखने और सुनने को मिल रही है। नि:संदेह प्रदेश में कमजोर कानून व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। उन्होंने कहा कभी ऊना में, कभी नालागढ़ में खुलेआम गोलीकांड तो शिमला में सरेआम हत्या जैसी भयानक घटनाएं देवभूमि हिमाचल प्रदेश को शर्मसार और कलंकित कार रही है। ऐसी घटनाओं को रोकने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रही है।

इससे पहले उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश द्वारा भी घायल कर कुशलक्षेम जानते हुए मामले में प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने चिकित्सकों से घायल के बेहतरीन ईलाज की बात भी की।

