Friday, October 25, 2024
Homeशिमलासंजौली में गिरा डंगा.. मलवे की चपेट में आए 4 लोग

संजौली में गिरा डंगा.. मलवे की चपेट में आए 4 लोग

शिमला: शिमला के संजौली उपनगर के चलोन्टी में डंगे के गिरने की सूचना प्राप्त हुई है. जानकारी के मुताबिक डंगे के मलबे की चपेट में 3 से 4 लोग आ गए. जिनको ईलाज के लिए IGMC भेजा गया है. बताया जा रहा है मौके पर कार्य चल रहा था जिसके चलते ये डँगा गिर गया.

Most Popular