Friday, November 22, 2024
Homeशिमलापर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में पेड़ पौधों का अमूल्य योगदान-रूपा...

पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में पेड़ पौधों का अमूल्य योगदान-रूपा शर्मा


 कोटी के बुद्धी जुब्बड़ में रोपित किए देवदार के दौ सौ वृक्ष
शिमला : मशोबरा ब्लॉक की पंचायत कोटी के समीप बुद्धी जुब्बड़ में सोमवार को सक्षम गुंड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा ने देवदार का पौधा रोपित करके वन महोत्सव का शुभारंभ किेया गया । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका,  महामंत्री अंजना शर्मा और पवन शर्मा, विश्व बंधु जोशी, पार्षद राजेन्द्र चौहान  सहित स्थानीय लोगों द्वारा करीब दो सौ पौधे देवदार के रोपित किए गए ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रूपा शर्मा ने कहा  कि पर्यावरण  को संतुलित बनाए रखने में पेड़ पौधों का अमूल्य योगदान होता है और लोगों को अपनी खाली पड़ी भूमि पर बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ पौधों का रोपण करना चाहिए । उन्होने आमजन का आहवान किया कि पर्यावरण का सरंक्षण करने के लिए वनीकरण कार्यक्रम को एक जन आन्दोलन का रूप दें और जनसहभागिता के साथ इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाएं । उन्होने लोगों से आग्रह किया किे वह पौधों को रोपित करने तक सीमित न रहे बल्कि पौधों की पालन पोषण बच्चों की तरह किया जाए ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण मिल सके ।
उपाध्यक्षा ने कहा कि सरकार की एक बूटा-बेटी के नाम योजना के तहत सभी अभिभावक कन्या के जन्म पर पांच पौधे लगाएगें जिसके लिए वन विभाग द्वारा पौधे, वर्मी कम्पोस्ट खाद और बेटी के नाम की पटिटका भी लगाई जाएगी ।
इससे पहले वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटी राजेन्द्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कोटी वन रैंज के अंतर्गत इस बरसात के दौरान विभिन्न प्रजातियों के आठ हजार पौधे रोपित किए जाएगें जिसमें जलवायु के आधार पर औषधीय पौधे लगाने को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पौध रोपण कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग दिया गया ।

Most Popular