Saturday, January 24, 2026
Homehimachalआपदा का बहाना कर पंचायत चुनाव टाल रही सरकार : रणधीर शर्मा

आपदा का बहाना कर पंचायत चुनाव टाल रही सरकार : रणधीर शर्मा


95% सड़कें ठीक, फिर भी चुनाव क्यों नहीं?
स्कूल खुले हैं ,बच्चे स्कूल जा रहे हैं तोमतदाता क्यों नहीं जा सकते,
3 साल में विकास नहीं, इसलिए चुनाव से डर,

भाजपा नेता रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा का बहाना बनाकर पंचायत चुनावों को टाल रही है। उन्होंने कहा कि तीन महीने बीत चुके हैं, पीडब्ल्यूडी खुद कह रहा है कि 95% सड़कें दुरुस्त हो चुकी हैं, स्कूल खुल चुके हैं और यही स्कूल पोलिंग स्टेशन भी बनते हैं। जब बच्चे स्कूल जा सकते हैं, तो मतदाता क्यों नहीं?

उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव इसलिए टाल रही है क्योंकि तीन साल में कोई विकास कार्य नहीं किया, न ही चुनावी वादे पूरे हुए। मुख्यमंत्री के आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के सभी पत्र और नोटिफिकेशन सदन में रखे गए हैं। यहां तक कि मंडी में होने वाले जश्न में आपदा फंड से खर्च करने की बात भी सरकारी कार्यवाही में दर्ज है।

रणधीर शर्मा ने कहा कि पंचायतों का पुनर्गठन 2024 में हो चुका था, विभाग और आयोग के बीच सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी थीं। अब चुनाव से पहले पुनर्गठन की नई बात उठाना चुनाव टालने का स्पष्ट संकेत है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास विधानसभा चुनावों से पहले दो साल का पूरा समय है, फिर भी चुनाव टाले जा रहे हैं। भाजपा की मांग है कि पंचायत चुनाव समय पर करवाए जाएं। अगर सरकार नहीं मानी तो भाजपा आंदोलन करेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर जश्न मना रही है, जबकि पेंशन और वेतन देने तक की स्थिति नहीं है। केंद्र से मिले एसडीआरएफ और एनडीआरएफ फंड का इस्तेमाल जश्न और खाने-पीने पर करना पूरी तरह गलत है।

Most Popular