Saturday, September 13, 2025
Homeहिमाचलग्रामीणों के खेतों में डम्पिंग का मलबा डाल रही नेशनल हाईवे निर्माण...

ग्रामीणों के खेतों में डम्पिंग का मलबा डाल रही नेशनल हाईवे निर्माण में लगी कंपनी

 पांवटा साहिब : पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर काम कर रही एबीसीआई कंपनी ने सतौन में गांव के बीचोबीच खेतों के साथ खुदाई का मलबा फेंकने पर स्थानीय ग्रामीण भड़क गये है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 का इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। पांवटा साहिब से सतौन तक का कार्य एबीसीआई कंपनी के पास है। एबीसीआई कंपनी ने सतौन के आसपास सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन निर्माणाधीन एबीसीआई कंपनी सड़क से खुदाई में निकलने वाला मलबा डंपिंग साईट में डालने के बजाय सतौन गांव के बीचबीच लोगों के खेतों के पास डाल रहे है। जिससे स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच कर मलबे से भरें ट्रकों को रोक दिया साथ ही कंपनी की जेसीबी मशीन को भी बंद करवा दिया। ग्रामीणों ने एबीसीआई कंपनी के खिलाफ एतराज जताया तथा प्रशासन से कंपनी के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है। ग्रामीण राजेश कुमार , जगत सिंह, तरसेम, योगेश और दीपचंद आदि ने बताया की हमारे घर के नजदीक बरसात में पूरे क्षेत्र का पानी इकट्ठा होता है तथा घर के नजदीक कंपनी अपनी गाड़ियों से सड़क मलबा फैंक रहे है। अगर यहां पर मलबा डाला गया तो हमारे घर को पानी से कटाव होने का खतरा पैदा हो जायेगा। उधर पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया की कंपनी डंपिंग साईड़ के इलावा कही भी मलबा नहीं डाल सकते अगर कंपनी ने ऐसा किया होगा तो कंपनी के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जायेगी।

Most Popular