रेणुका गौतम
कुल्लू : मनाली और इसके आस-पास के क्षेत्रों के निजी स्कूलों में पढ़ रहे गरीब मेधावी बच्चों की फीस देने के लिए ठाकुर कुंजलाल दमोदरी ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने विशेष पहल की है।
ठाकुर कुंजलाल दमोदरी ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी रजनी ठाकुर ने मंगलवार को मनाली में विभिन्न शिक्षण संस्थानों डे स्टार स्कूल मनाली, रूट पब्लिक स्कूल, मनाली पब्लिक स्कूल, श्रीराम पब्लिक स्कूल, डीएवी मनाली, सरस्वती विद्या मंदिर लरांकेलो, सरस्वती विद्या मंदिर बाशिंग, सरस्वती विद्या मंदिर रांगड़ी, आउट स्टैप स्कूल लरांकेलो, मोनाल हिमालयन पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर सरसेई और क्षेत्र के अन्य संस्थानों के प्रधानाचार्यों को गरीब बच्चों की फीस के चेक प्रदान किए।
रजनी ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को कुल 43 गरीब बच्चों की फीस के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों को 2,87,413 रुपये के चेक दिए गए। उन्होंने कहा कि ठाकुर कुंजलाल दमोदरी ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कुल्लू जिला में कई सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं तथा अभी तक हजारों जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद दी जा चुकी है।
Trending Now