रेणुका गौतम, कुल्लू : बार एसोसिएशन के चुनाव आज कुल्लू बार रूम में संपन्न हुए। आयोजित चुनाव में एडवोकेट तेजा ठाकुर प्रधान चुने गए। तेजा ठाकुर अपने प्रतिद्वंद्वी से आठ वोटों से जीते। वहीं महासचिव के पद पर भूपेंद्र कोटिया विजयी रहे। उदय नेगी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव जीता, जबकि नीतीश ठाकुर उपाध्यक्ष बने। विजय परमार ने कोषाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया। भूपेंद्र कोटिया तीसरी बार महासचिव बने। इस अवसर पर तेजा ठाकुर व पूरी कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वकीलों व बार रूम के लिए जो भी संभव बन पाएगा वह निश्चित तौर पर किया जाएगा।
Trending Now