Sunday, December 22, 2024
Homeशिमलाताबो मोनेस्ट्री के शिष्ट मंडल ने मुख्य्मंत्री से की भेंट..सौंपा मांगपत्र

ताबो मोनेस्ट्री के शिष्ट मंडल ने मुख्य्मंत्री से की भेंट..सौंपा मांगपत्र

आज शिमला में ताबो मोनेस्ट्री का शिष्टमंडल कृषि मंत्री डां रामलाल मारकंण्डा और ताबो मोनेस्ट्री के गुरु शरेकोंग रिपोंछे की अध्यक्षता में शिमला में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री से भेंट की ।इस अवसर पर रिपोंछे जी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खतक पहनाकर सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह बुध की प्रतिमा भेंट की, इस दौरान उनके ताबो मोनेस्ट्री के गुरु खेम्बो रिपोंछे ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खतक पहनाकर सम्मानित किया ।
मुलाकात के दौरान डां रामलाल मारकंण्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बुद्धिज्म कल्चरल स्टडी, विश्वविद्यालय के फाउंडेशन स्टोन का शिलान्यास करने के लिए भी आमंत्रित किया और उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से यह भी आग्रह किया कि ताबो मोनेस्ट्री की छत की रिपेयरिंग के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से भारत सरकार के आर्कियोलॉजी विभाग को पत्र लिखकर छत की रिपेयरिंग के लिए आग्रह करें या एन ओ सी प्रदान करके उन्हें रिपेयरिंग की इजाजत प्रदान करें ।

मुलाकात के दौरान डां रामलाल मारकंण्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से काजा के लिए एक गाईनोकोलाजिस्ट (लेडिज डाक्टर) भी उपलब्ध

करवाने का आग्रह किया ।

Most Popular