राजधानी शिमला में 23 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है । शिमला के उपनगर मल्याणा में यह युवक गाड़ी के अंदर बेहोशी की हालत में पड़ा था । पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची और बेहोश युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी ले गई , लेकिन अयपताल पंहुचते ही चिकित्सो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान देवांश निवासी पंथाघाटी के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। ऐसे में प्राथमिक जांच में यह हत्या का मामला नहीं लग रहा है। युवक की मौत कैसे हुई पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही हे । पुलिस ने शव का शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है । पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है । पुलिस का कहना हे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही युवक के मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अभी धारा 174 के तहत ही कार्रवाई कर
रही है । पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। शिमला पुलिस के एएसपी सिटी रमेश कुमार का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। ऐसे में प्राथमिक जांच में यह हत्या का मामला नहीं लग
रहा है। मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं लग पाया है। पुलिस हर पहलू पर गौर कर जांच कर रही है ।
Trending Now