Thursday, February 20, 2025
Homeकुल्लूक्षेत्रीय अस्पताल में विधायक सुंदरसिंह ठाकुर का औचक दौरा

क्षेत्रीय अस्पताल में विधायक सुंदरसिंह ठाकुर का औचक दौरा

कहा अस्पताल में और बेहतर सुविधाएं होगी मुहैया

रेणुका गौतम, कुल्लू : विधायक सुंदर सिंह ठाकुर द्वारा कुल्लू के ढालपुर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में आज अचानक दौरा किया गया। और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं सहित यहां पेश आ रही असुविधाओं का भी जायज़ा लिया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागराज पवार भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि वर्तमान समय में कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में जिस तरह से सुविधाएं बढ़ी हैं और मरीजों की विश्वसनीयता भी इस अस्पताल के प्रति बढ़ी है, उसे लेकर विधायक ने अपनी खुशी जाहिर की। और साथ ही यह भी कहा कि मरीजों के विश्वास के साथ-साथ यहां मरीजों की तादाद में भी वृद्धि हुई है, जिसके चलते थोड़ी-बहुत अव्यवस्था बढ़ना स्वाभाविक है। कुछ मुख्य असुविधाएं हैं ओपीडी की संख्या में अचानक काफी वृद्धि होना, तो वही पर्ची काउंटर के पास भीड़ उमड़ना। सुंदर सिंह ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उपायुक्त एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पर्ची काउंटर और बिलिंग काउंटर पर एक-एक अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करने की उन्होंने बात की है, ताकि इस अव्यवस्था को दूर किया जा सके।

साथ ही सुंदर सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि अस्पताल में तैयार मातृ-शिशु चिकित्सालय में भी आवश्यक स्टाफ अति शीघ्र नियुक्त किया जाना है, जिसके तहत यहां 8 विभिन्न विशेषज्ञ तैनात किए जाने हैं। ताकि यहां पर मातृ शिशु सुविधा संबंधित सुविधाएं और इलाज शुरू हो पाए और जनता यहां पर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके।

विधायक ने यह भी कहा कि भविष्य में भी चाहे स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्र हो या कोई भी अन्य क्षेत्र हो, जहां पर भी उन्हें जनता की सुविधाओं के लिए कार्य करने की आवश्यकता है वह हमेशा क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित रहेंगे।

Most Popular