Saturday, January 24, 2026
Homehimachalसुक्खू सरकार भी होगी डीनोटिफाई, कांग्रेस को ले डूबेंगी उनकी 10 गारंटी...

सुक्खू सरकार भी होगी डीनोटिफाई, कांग्रेस को ले डूबेंगी उनकी 10 गारंटी – बिक्रम ठाकुर

नूरपुर। सुक्खू सरकार द्वारा डिनोटिफाइड किए गए संस्थानों के विरोध में भाजपा ने रोष प्रदर्शन किया। यह रोष प्रदर्शन पूर्व मंत्री और जसवां प्रागपुर के विधायक विक्रम ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ जो चौगान मैदान से होता हुआ बाल्मीकि पार्क पहुंचा।

पत्रकारों से बात करते हुए विक्रम ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार ने जनता की मांगों के अनुरुप कई संस्थान खोले थे ताकि जनता को घर द्वार हर सुविधा मिल सके, लेकिन इस सरकार ने आते ही जनता को कोई नई सुविधा देना तो दूर जो भाजपा सरकार ने दी थी उन्हें भी जनता से छीन लिया।

उन्होंने कहा कि यह सरकार जिन दस गारंटियों को लेकर सत्त्ता में आई थी वही गारंटियां इस सरकार को ले जायेंगी।।उन्होंने कहा कि तीन महीने इस सरकार को बने हुए हो गये हैं लेकिन इस सरकार ने अपनी किसी भी गारंटी को जमीन पर नहीं उतारा है।

बिक्रम ठाकुर

Most Popular