वर्ष 1962, 1965 व 1971 की लड़ाई में अदम्य साहस दिखाने वालों को किया जाएगा सलाम
पर्व सैनिक लीग व सर्वकल्याणकारी संस्था मिलकर करेंगे सम्मेलन का आयोजन
सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा गोडसे को देशभक्त बताने वाले वकतव्य की पूर्व सैनिकों ने की निंदा
सुजानपुर: शुक्रवार को कांग्रेस विधायक
राजेंद्र राणा जी के निवास स्थान पटलांदर में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सैंकड़ों पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पूर्व सैनिक लीग व सर्वकल्याणकारी संस्था के सौजन्य से सुजानपुर में 15 जनवरी को सेना दिवस के सुअवसर पर पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।बैठक में सम्मेलन के एजेंडे के बारे चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वर्ष 1962, 1965 व 1971 की लड़ाई में देश की सुरक्षा में जिन लोगों ने भाग लेकर अपना शौर्य दिखाया तथा अभी जीवित हैं, उन जांबाज सूरमाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए उन पूर्व सैनिकों की सूची तैयार की जा रही है।बैठक में कहा गया कि पूर्व सैनिकों के देश के प्रति जज्बे को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।बता दें कि इससे पहले वर्ष 2002 में संस्था की ओर से कारगिल युद्ध में शहादत का जाम पीने वाले जवानों के परिवारों को भी सम्मानित किया जा चुका है जबकि वर्ष 2010 में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के 2360 सेवारत सैनिक परिवारों व वर्ष 2011 में सुजानपुर विस क्षेत्र के साढ़े 3 हजार पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जा चुका है।बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया कि मध्यप्रदेश से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथू राम गोडसे को देशभक्त जैसा वकतव्य देना अशोभनीय व निंदनीय है जिसकी पूर्व सैनिक निंदा करने के साथ मांग करते हैं कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर की सदस्यता रद्द की जाए, क्योंकि ऐसे लोगों को संसद में बैठने का कोई अधिकार नहीं है।