Saturday, July 27, 2024
Homehimachalठियोग की कंदरू पंचायत के कालू नाग देवता मंदिर से चोरी आभूषण...

ठियोग की कंदरू पंचायत के कालू नाग देवता मंदिर से चोरी आभूषण बरामद

ठियोग की धार कंदरू पंचायत के कालू नाग देवता मंदिर से चोरी हुए सोने के आभूषण बरामद हो गए है । कालू नाग देवता मंदिर से चोरी हुए आभूषणो को शातिर चोरो ने एक लिफाफे में पैक कर मंदिर के दान पात्र के पास रखा था ।
कालू नाग देवता मंदिर के निचे एक और छोटा मंदिर है जंहा पर चोरी हुए आभूषणो को रखा गया था । रामपुर स्वीट शाँप दुकान के लिफाफेे में इन आभूषणो को पिघलाकर बांध के रखा गया था । हूंआ यूं कि वीरवार को कालू नाग देवता के निचले वाले मंदिर के पास देवता के पुजारी को एक लिफाफा दिखा । पूजारी द्वारा दान पात्र के सामने रखे लिफाफे की सूचना मंदिर के कमेटी के प्रधान देवेंद्र वर्मा तथा अन्य मंदिर कमेटी के लोगों को दी गई । इसके बाद प्रधान की तरफ से इसकी सूचना पुलिस चौकी मतियाना को दी गई । पुलिस की
टीम मौके पर पंहुची तो सोने चांदी के जेवरात मिले है उसे 400 साल पुराने देवता के जेवरात बताए जा रहे है। इन जेवरात को चोरो द्वारा पिघलान के बाद वहां छोड़ा गया है। पुलिस ने सभी जेवरात को अपने कब्जे में ले लिया
है तथा इसे फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। जहां पर पूरा पता लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह जेवरात 894 ग्राम ही है।
बता दे कि राजधानी शिमला के ठियोग क्षेत्र की धार कंदरू पंचायत में कालू।नाग देवता के मंदिर में बीते दिस बर को चोरी हुई थी । कालू नाग देवता के मंदिर में दबे पाँव घुसे चोर देवता की अष्ट धातू की मूर्तियो को छोड़ उनका सारा साजो सामान समेट कर फरार हो गए थे। हैरत यह की भगवान के घर में चोरी की भनक ना तो साथ लगते घर के लोगो को लगी और ना ही मंदिर के चौकीदार को भी नही लग पाई थी। मंदिर से चोर एक सोने का छत्र, सोने का ताज , चांदी
के तीन कड़े ,चांदी की तीन मालाए ,सहित 35 हजार के आसपास नकदी चोरी कर ले गए थे।

क्या बोले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

शिमला जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी का कहना है कि कंदरू के मंदिर में चोरी हुए देवता के आभूषण बरामद हो गए है । पुलिस को अंदेशा है कि यह आभूषण चोरी करने वाले शातिरो ने ही देव दोष के डर से मंदिर के पास छोड़े हो । पुलिस इस मामले में जांच कर रही है ।

Most Popular