Friday, August 8, 2025
Homeऊनाविशेष लोगों के लिए टीकाकरण शिविर लगाए प्रदेश सरकार: पंकज सहोड़

विशेष लोगों के लिए टीकाकरण शिविर लगाए प्रदेश सरकार: पंकज सहोड़

ऊना : हिमाचल प्रदेश विशेष ओलंपिक के जिला महासचिव पंकज सहोड़ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि प्रदेश और जिला ऊना में विशेष आवश्यकता वाले लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाए जाएं। जिससे इस महामारी में विशेष बच्चों, लोगों और इनके परिवारों को आ रही मुश्किलों से बचाया जा सके। ऐसे लोगों की भी प्रदेश सरकार को चिंता करनी की आवश्यकता है। पंकज सहोड़ ने बताया है कि विशेष ओलंपिक भारत और हिमाचल प्रदेश विशेष ओलंपिक की राज्य अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर इनके लिए विशेष टीकाकरण शिविर लगाने के लिए आग्रह किया है। विशेष लोगों के लिए देश के अन्य राज्यों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उसी तर्ज पर हिमाचल में भी विशेष लोगों के लिए विशेष कैंप लगाए जाने चाहिए। केंद्र सरकार के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार और प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में की गई घोषणा के अनुसार, विशेष आवश्यकता वाले लोगों के लिए उनकी चिंता को दर्शाता है। विशेष ओलंपिक भारत ने देश के सभी राज्यों को विशेष ओलंपिक भारत से जुड़े कई पड़ोसी राज्यों ने पहले ही विशेष ओलंपिक भारत के अनुरोध पर अनुकूल विचार किया है। उन्होंने अनुरोध किया है कि हिमाचल से संबंधित सभी विशेष आवश्यकता वाले लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शिविर की तिथियां तय की जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय विशेष ओलंपिक भारत, हिमाचल चैप्टर के संयुक्त रूप से कोविड-19 टीकाकरण लगाए जाएं। यदि आवश्यकता हो तो शिविर की सुविधा के लिए इस क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों और रेडक्रॉस सोसाइटी को भी शामिल किया जा सकता है। शिविर में केवल एक परिचारक के साथ वास्तविक अधिकृत विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले विशेष रूप से सक्षम लोगों को टीका लगाया जाए।

Most Popular