Thursday, January 22, 2026
Homeकुल्लूकेंद्र की विकासात्मक योजनाओं का झूठा श्रेय लेना बंद करे प्रदेश सरकार...

केंद्र की विकासात्मक योजनाओं का झूठा श्रेय लेना बंद करे प्रदेश सरकार : नरोत्तम ठाकुर

कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की 20 सड़कों की मंजूरी केंद्र सरकार की देन

बोले जमीनी स्तर पर रहकर पहले आपदा से बंद सड़कों की करे बहाली

रेणुका गौतम, कुल्लू : “केंद्र सरकार द्वारा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 20 नई सड़कों को मंजूरी केंद्र सरकार की देन है। इन सड़कों पर तकरीबन ₹174 करोड़ खर्च होने हैं। फ़िर भी न जाने क्यों प्रदेश कांग्रेस सरकार इस बात का श्रेय लेना चाह रही है?” यह बात भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर ने कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर केंद्र के कार्यों का श्रेय लेने का आरोप लगाया।पत्रकारों को संबोधित करते हुए नरोत्तम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का श्रेय लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मंजूर हुई 20 नई सड़कें केंद्र सरकार की देन है, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब इसका श्रेय लेने में जुट गई है, जो बेहद हास्यास्पद और हैरानीजनक है।

उन्होंने स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर से भी सवाल किया कि आखिरकार कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर खुले दिल से केंद्र सरकार का आभार जताने के बजाय पत्रकार वार्ताओं में मुख्यमंत्री की प्रशंसा कर झूठा श्रेय क्यों ले रहे हैं ? नरोत्तम ठाकुर ने कांग्रेस विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि झूठा श्रेय लेने के बजाय उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र की जमीनी हकीकत पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान लग घाटी, मणिकर्ण और महाराजा कोठी सहित क्षेत्र की करीब 15 सड़के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर आज भी बंद पड़ी हैं, जिन्हें अब तक बहाल नहीं किया जा सका है। इसका सीधा खामियाजा भोलेभाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों को मजबूरी में महंगी टैक्सियों के सहारे सफर करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को बयानबाजी छोड़कर जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए।

पत्रकार वार्ता के दौरान नरोत्तम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर अपराधी तत्वों को संरक्षण देने का भी गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में गुंडा तत्वों को संरक्षण मिल रहा है, वह बेहद चिंताजनक है। भाजपा नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर एक-एक का हिसाब लिया जाएगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने हाल ही में पैमाइश के लिए मौक़े पर गए पटवारी भूप सिंह पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा। ठाकुर ने आरोप लगाया कि इस मामले में भी सरकार अपराधियों को बचाने और मामले को हल्का करने का प्रयास कर रही है, जो पूरी तरह निंदनीय है। और भाजपा किसी के साथ किसी भी तरह का कोई अन्याय नहीं होने देगी।

Most Popular