कहा विडं प्रिडिक्टरस, विंड डायरैकशन फाईंडिग इकयुपमैंटस का नहीं किया जा रहा प्रयोग
रेणुका गौतम, कुल्लू: “बीते दिनों जिला में कई पैराग्लाइडिंग की आपातकाल लैंडिंग की घटनाएं सामने आ रही है। जिसके लिए वर्तमान की कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है,” यह बात भाजपा के जिला प्रवक्ता ने एक बयान में कही। आदित्य का कहना है कि वर्तमान सरकार पैरागलाइडिंग साईटस पर आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर रही है जिनका उपयोग करने से यह घटनाएँ होने से रोकी जा सकती हैं।
आदित्य ने कहा आज के इस आधुनिक युग मे विडं प्रिडिक्टरस, विंड डायरैकशन फाईंडिग इकयुपमैंट, एनीमोमीटर आदि का प्रयोग न करके काग्रेंस सरकार पैराग्लाइडर्स और पर्यटको की जान के प्रति बिलकुल गैरजिम्मेदार हो रही है। आदित्य ने बताया कि इन यंत्रों की मदद से घंटों पहले ही वायु की गति और उसकी दिशा का पता लगाया जा सकता है। सरकार और पैराग्लाइडर्स इन यंत्रों की मदद से समय रहते यह फ़ैसला ले सकती है कि उड़ान भरना उनके लिए सुरक्षित है भी या नहीं।
साथ ही आदित्य ने सत्तासीन सरकार और सत्ताधारियों को नसीहत दी है कि प्रशासन और मैटरोलौजी विभाग के साथ मिलकर मजबूत योजनाएं बनाए, जिसमें सरकार की ओर से ऐसी आपातकाल परिस्थितियों में इन पैराग्लाइडर्स , राफटरस, सकीयरस आदि को इंशयोरैंस की सुविधा मुहैया करवाई जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार की अनदेखी से कोई भी घटना घटती है तो सरकार को अपनी नाकामी के लिए जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। और भविष्य में जनता के प्रति अपने इस लापरवाही और गैरजिम्मेदार व्यवहार को बदलने के लिए वचनबद्ध होना चाहिए।