रेणुका गौतम, कुल्लू : बहु प्रतीक्षित पीपल जातर यानि बसंतोत्सव का विधिवत आगाज़ आज जिला मुख्यालय कुल्लू ढालपुर में किया गया। हर वर्ष की भांति ही यहां के स्थानीय देव वीर नाथ गौहरी देवता के विधिवत पूजन के साथ इस मेले का आगाज हुआ। काबिल-ए-गौर है कि यह मेला हर वर्ष 28-30 अप्रैल तक मनाया जाता है, जिसमें न सिर्फ़ स्थानीय व्यापारी, बल्कि प्रदेशभर के साथ- साथ प्रदेश के बाहर से भी व्यापारी आकर्षक सामान लेकर पहुंचते हैं।
ज़िला मुख्यालय कुल्लू में हो रहे इस मेले के दौरान आयोजित होने वाली संस्कृत संध्याओं में विभिन्न लोक गायक प्रस्तुतियां देंगे। मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक रमेश ठाकुर, दूसरी सांस्कृतिक संध्या में गोपाल चौधरी तो तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के नाटी किंग राठी शामिल होने जा रहे हैं।