Sunday, September 8, 2024
Homeसोलनसोलन में सीजन की पहली भारी बारिश ने मचाई तबाही

सोलन में सीजन की पहली भारी बारिश ने मचाई तबाही

गौशाला में दो बेजुबान गायों की बारिश का पानी भरने से गई जान

सोलन : जिला सोलन में बरसात सीजन की पहली भारी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह से ही शुरू हुई भारी बारिश ने जहां प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं ये बारिश अपने साथ आफत लेकर भी आई। जिला में कई जगह लोगों के घरों में पानी भर गया तो सड़कों में भी जलभराव हो गया।

प्रशासन द्वारा बरसात से निपटने के दावों की हवा पहली बारिश ने ही निकाल दी। सोलन में कुछ घंटो की भारी बारिश ने ही ऐसा तांडव मचाया कि दो बेजुबान गायों की जान ले ली। जानकारी के अनुसार चंबाघाट में नाले के साथ एक गौशाला में पानी भर जाने से दो गाय मर गई। लोगों का कहना था कि फोरलेन के कार्य के चलते रेलवे क्रॉसिंग को लेकर पुल का कार्य किया जा रहा है जिसकी मिट्टी वही नाले में गिराई जा रही है। बारिश की वजह से नाले में मिटटी भर गई और पानी गौशाला में घुस गया जिस वजह से वहां पर बंधी दो गायों की मौत हो गई।

Most Popular