जिला सोलन के बाइपास के निकट एक कारोबारी पर अज्ञात शख्स ने फायरिंग कर दी। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है राज कुमार मित्तल की दुकान परिसर के निकट अज्ञात व्यक्ित ने गोलियां चला दीं। यह पहली बार नहीं है जब यहां व्यापारियों को धमकाने के लिए पड़ोसी राज्यों के बदमाशों ने इस तरह के मामलों को अंजाम दिया है। इससे पहले भी इस तरह के मामले उजागर हुए हैं और पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया था।
अब मंगलवार को एक बार फिर इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि व्यापारियों से कुछ पैसों की वसूली के लिए पड़ोसी राज्याें के बदमाश लगातार शहर का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।