Sunday, January 26, 2025
Homeसोलनसोलन फायरिंग कर दहशत फ़ैलाने वाले की फोटो सीसीटीवी में कैद

सोलन फायरिंग कर दहशत फ़ैलाने वाले की फोटो सीसीटीवी में कैद

जिला सोलन के बाइपास के निकट एक कारोबारी पर अज्ञात शख्‍स ने फायरिंग कर दी। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है राज कुमार मित्तल की दुकान परिसर के निकट अज्ञात व्यक्‍ित ने गोलियां चला दीं। यह पहली बार नहीं है जब यहां व्यापारियों को धमकाने के लिए पड़ोसी राज्‍यों के बदमाशों ने इस तरह के मामलों को अंजाम दिया है। इससे पहले भी इस तरह के मामले उजागर हुए हैं और पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया था।

अब मंगलवार को एक बार फिर इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि व्यापारियों से कुछ पैसों की वसूली के लिए पड़ोसी राज्‍याें के बदमाश लगातार शहर का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Most Popular