Monday, August 11, 2025
Homeकुल्लूसमाजसेवी संस्थाए बांट रही आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री

समाजसेवी संस्थाए बांट रही आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री

रेणुका गौतम, कुल्लू : गत दिनों प्रदेश भर में भारी बारिश और बाढ़ ने खौफनाक तबाही मचाई है, जिससे बहुत बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। बात करें अगर जिला कुल्लू की, तो यहां पर भी बाढ़ से बहुत लोग प्रभावित हुए हैं।

इन्हीं बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं सामने आने लगी है। इसी कड़ी में सुनील उपाध्याय चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कुल्लू जिला के वार्ड नंबर 2, 3 और 7 में बाढ़ प्रभावितों में राहत सामग्री वितरित की गई। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सुनील उपाध्याय चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य गौरव भारद्वाज ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में वह जनता के साथ मौजूद है, और प्रभावितों को जरूरत के आधार पर सामान मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने जनता से भी आग्रह किया है कि इस आपदा से ग्रस्त लोगों की मदद के लिए सभी समर्थ लोग बढ़-चढ़कर सामने आएं।

Most Popular