Sunday, October 27, 2024
Homeहमीरपुरसलौनी में कराधान विभाग ने पकड़ी 60 पेटी शराब व 20 पेटी...

सलौनी में कराधान विभाग ने पकड़ी 60 पेटी शराब व 20 पेटी बीयर

रजनीश शर्मा
हमीरपुर : हमीरपुर ज़िला के उपमण्डल बड़सर के सलौनी क़स्बे में एक्साइज विभाग नें दबिश देकर एक बीयर बार से भारी मात्रा में शराब व बीयर पकड़ी है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलोनी गलोड़ सड़क मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान बिना परमिट के 60 पेटी शराब व 20 पेटी बीयर की बरामद की गई हैं। बिना परमिट के पकड़ी गई शराब व बीयर को विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही की जा रही है।
ईटीओ चेत राम के अनुसार सलोनी के सांख्यान बीयर बार एवं रेस्टोरेंट पर छापेमारी के दौरान 60 पेटी शराब व 20 पेटी बीयर बिना परमिट बरामद की गई है।विभाग द्वारा इस स्टॉक को जब्त करके आगामी कार्यवाही की जा रही है।

Most Popular