Thursday, November 21, 2024
Homeshimlaशहर में पानी की समस्या पर SJPNL ने दी सफाई, नहीं पिलाना...

शहर में पानी की समस्या पर SJPNL ने दी सफाई, नहीं पिलाना चाहते शहर को गंदा पानी

राजधानी में लगातार बड़ रही पानी की समस्या को लेकर SJPNL कम्पनी ने अपनी सफाई पेश की है। SJPNL ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि बरसात की वजह से पेयजल परियोजनाएं गाद से भर गई है ऐसे में पंपिग की बहुत परेशानी आ रही है। पानी की समस्या का मुख्य कारण गिरि पेयजल परियोजना से पानी की केचमेंट सही से न होना है। भारी बारिश की वजह से गाद बहुत ज़्यादा आ रही है।जिस कारण सही तरीके से पंपिग नहीं हो पा रही। गिरि पेयजल परियोजना से 18 एमएलडी पानी शहर को मिलता है लेकिन पिछले 15 दिनों से इस परियोजना से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। कम्पनी दावा कर रही है कि ज़रुरत को मद्देनजर रखते हुए काम किया जा रहा है। खराब हो रही मशीनरी को बदला गया है ताकि पंपिग निरंतर होती रहें। टुटू क्षेत्र में 7 दिन बाद मिल रही पानी सप्लाई को लेकर SJPNL का कहना है कि उस क्षेत्र में वितरण को लेकर परेशानी हो रही है। क्योंकि पानी कम होने के कारण प्रैशर नहीं बन पा रहा है। ऐसे क्षेत्र जहां पहले दिन पानी नहीं मिल रहा उसे दूसरे दिन सबसे पहले सप्लाई दी जाती है।

SJPNL के एमडी पंकज ललित ने कहा कि हम कोशिश कर रहें है कि शहर में पानी की सप्लाई रोज़ दी जाए। लोगों की हैल्थ हमारे लिए बहुत ज़रुरी है इसलिए पानी की रोज़ टेस्टिंग के बाद ही शहर में सप्लाई दी जा रही है। कहा कि इसके लिए नई मशीनरी भी लगाई गई है। सारी गाद बाहर निकालने के बाद ही पंपिग की जाती है। गाद निकालने में यदि दो घंटे का समय लग रहा है तो 4 घंटे बाद पंपिग शुरु होती है। कहा कि सिल्ट के कारण गिरि से 6-10 एमएलडी पानी सप्लाई ही मिल पा रही है जो परेशानी बढा रही है।

बता दें कि SJPNL द्वारा ढली में 10 एमएलडी की क्षमता वाला और पीटरहॉफ में 7 एमएलडी क्षमता का स्टोरेज टैंक बनाया जा रहा है जिसका काम 6 महीने के भीतर पूरा हो जाएगा।इसके अलावा आगामी समय में वर्ड बैंक के सहयोग से सतलुज से पानी लाने का प्रोजेक्ट लाया जाना है जिससे पानी की सप्लाई और ज़्यादा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट से 4200 मीटर तक पानी शुरु में लाया जाएगा अभी 1500 मीटर तक पानी लाया जाता है।

SJPNL clarified on the problem of water in the city, does not want to give dirty water to the city
spjnl press confrence

Most Popular