Thursday, September 19, 2024
Homeशिमलाशिमला : टूटू डैण्डा सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त.. एक की मौत

शिमला : टूटू डैण्डा सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त.. एक की मौत

शिमला :शिमला के उपनगर टूटू के करीब डैण्डा व हीरा नगर के बीच नालटू नाला में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।

जानकारी के अनुसार नालटू नाला के समीप एक कार सड़क से बाहर गिर गई। मृतक की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि किसी राहगीर ने वाहन संख्या HP -52B- 52 61 डैण्डा व हीरा नगर के बीच नालटू नाला में सड़क से बाहर गिरे हुए देखा इसकी जानकारी राहगीर ने जतोग चौकी को दी। मौके पर पुलिस ने रमेश कुमार को कार एक्सीडेंट में मृत पाया गया जिसे पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Most Popular