थाना बालूगंज के अंतर्गत आने वाले टूटू में सेट का ताला तोड़ कर आभूषण चुरा लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित अश्वनी कुमार r/o सैट नम्बर 6चैत्नय अपार्टमेंट टुटू शिमला जो की बाहरा युनिवर्सिटी में कार्यरत है ने बताया कि ये और इसकी पत्नी सुबह डयूटी पर गए थे और बच्चे स्कूल कालेज गए थे पर बच्चे जब समय 1.30 बजे घर पहुंचे तो देखा कि सैट का ताला टूटा है जिस पर उन्होंने फोन कर माता पिता को चोरी की जानकारी दी ।
चोरी हुआ समान
घर आकर इन्होंने देखा सोने के 6सैट,कंगन2सोना, कानों का डायमंड सैट,सोने की 2चैंन,1000 नगद चोरी हुआ है ।
इस बारे में
थाना बालूगंज में मुकदमा दर्ज किया गया।