Sunday, August 3, 2025
HomeशिमलाShimla : जुन्गा स्थित शलोठ में विवाहिता ने की आत्महत्या

Shimla : जुन्गा स्थित शलोठ में विवाहिता ने की आत्महत्या

शिमला : कोरोना कॉल में प्रदेश में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे है। ढली थाना के अंतर्गत शलोठ में पति की हरकतों से तंग आकर विवाहिता ने मौत को गले लगाया। महिला की 14 वर्ष पहले शादी हुई थी। सोमवार शाम महिला का शव बाथरूम में फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने तफतीश शुरू की और मृतका के भाई की शिकायत पर पति को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 498ए व 306 के तहत केस दर्ज किया है।
मृतक महिला के भाई रोबिन ठाकुर निवासी खील का मोड़ कुमारहट्टी जिला सोलन ने शिकायत में कहा है कि उसकी बहन सुनीता का विवाह 14 वर्ष पहले जुन्गा शलोथ निवासी सुनील के साथ हुआ था। सुनील उसकी बहन को तंग करता था। इस वजह से सुनीता ने आत्हत्या का कदम उठाया है।

Most Popular