राजधानी शिमला तो स्मार्ट सिटी को बजाए स्टील सिटी बना दिया है। पूर्व सरकार ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर ऐसे फैंसले लिए जिससे इस शहर में स्टील के ढांचे खडे कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा हाल ही में बरसात में स्लाॅटर हाउस ध्वस्त हुआ, जिसका निरीक्षण कर उन्हें दुख हुआ। ये बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों को लेकर सुधीर शर्मा के प्रश्न को लॉकर कही। अगर विधायक अनियमतिताओं को लेकर लिखकर शिकायत देंगे तो सरकार उनकी निश्चित तौर पर जांच करवाएगी। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने दोनों शहरों में बने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की गुणवता पर सवाल उठाये और उनकी जांच के लिए एक कमेटी गठित करने की मांग की।