नेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता मे भी रह चुकी है प्रथम
रेणुका गौतम, कुल्लू : मनाली के समाज सेवी और बागवान एक्साइलेंस अवार्ड के विजेता नकुल खुल्लर की बेटी शनाया खुल्लर ने दिल्ली में नाटक में अभिनय कला एवं गायन कला का प्रदर्शन करते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया है। वह दिल्ली मे ही लॉरेंस सनावर् स्कूल में प्लस वन की छात्रा है।
शनाया ने स्कूल टीम के साथ दिल्ली में एक प्ले पेरफॉर्मस् मे अभिनय तो किया साथ ही गायकी के जरिए अपनी मधुर आवाज का भी जादूू भी बिखेरा। इससे पहले भी शनाया खुल्लर् ने ऑनलाइन नेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता मे भाग लेकर प्रथम स्थान पाया थाा। शनाया ने इसका श्रेय स्कूल के मुख्यध्यापक, हिम्मत ढिल्लों और सिनीयर अध्यापिका अंजू सूरी एवं कमला वैद्य को दिया। वहीं शनाया के पिता नकुल खुल्लर ने कहा कि उनको अपनी बेटी की सफलता पर गर्व हैै, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी शनाया भविष्य में जिस भी क्षेत्र में जाना चाहेगी वे उसका पूरा पूरा साथ देंगे।
इसी के साथ नकुल खुल्लर ने को यह भी संदेश दिया कि बेटियों को भी बेहतर शिक्षा प्रदान करते हुए, बेहतर जीवन जीने के लिए परिवारजनों का भरपूर सहयोग मिलना अति आवश्यक है ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।