चंद्रावली की टीम ने ट्रॉफी पर किया कब्जा।
लाहुल स्पीति के उदयपुर क्रिकेट मैदान में शमशेर सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया जिसमें शमशेर सिंह मेंबर पीएसी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की वहीं विशेष अतिथि के तौर पर तंजिन करपा सदस्य जिला परिषद उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच चंद्रावैली इलेवन व एसपी इलेवन के बीच में हुआ जिसमें चंद्रावैली इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाएं। जिसमें पवन ने 53 ,संजय ने 50 व सूरी ने 30 रन का योगदान दिया। एसपी इलेवन की और से मोहन ने दो विकेट, गौरव, अजय व मुकेश को एक-एक विकेट मिले। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एसपी इलेवन की टीम 19 . 5 ओवर में मात्र 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एसपी इलेवन की और से गौरव ने 42 रन ,प्रमोद 27, राजीव ने 23 रनों के योगदान दिया। चंद्रावैली की ओर से क्षितिज 3, रवि 2 ,परवाल 2, संजय 2 व अंकुश ने एक विकेट झटका । इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में चंद्रा बेली इलेवन ने मयाड़ इलेवन व सेमी फाइनल में आईटीआई उदयपुर इलेवन की टीम को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया । क्वार्टर फाइनल मैच में अंकुश ने धमाकेदार पारी खेलते मात्र 54 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली जिसमे 7 छक्के व 8 चौके शामिल थे वहीं सेमी फाइनल मुकाबले में शितिज 54 रन बना कर नाबाद रहे जबकि पवन 52 व रवि ने 28 रनों के योगदान दिया । प्रतियोगिता के अंत मे विजेता टीम को मुख्यातिथि शमशेर सिंह व विशेष अतिथि तंज़ीन करपा द्वारा ट्रॉफी से नवाजा गया ।