Saturday, January 24, 2026
Homeकुल्लूसत्र न्यायालय कुल्लू को बम से उड़ाने की धमकी

सत्र न्यायालय कुल्लू को बम से उड़ाने की धमकी

कोर्ट परिसर करवाया गया खाली

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित सत्र न्यायालय को आज मेल द्वारा बम से उड़ने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एकदम से चौकन्ना हो गया, और पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया। मौके पर पुलिस टीम बम निरोधक दस्ता और स्निफर डॉग्स भी पहुंच गए। इस बात को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तेज ठाकुर ने मीडिया से बात की और बताया कि आज सुबह ही तकरीबन 10:30 बजे के करीब अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश और CJM को ईमेल के माध्यम से कोर्ट परिसर को बम से उड़ने की धमकी मिली. इसी के चलते तुरंत उन द्वारा कोर्ट परिसर को एहतियात के तौर पर खाली करवाया गया है।

Most Popular