Friday, January 23, 2026
Homehimachalपत्रकारिता जगत ने खोया अमूल्य रत्न गौरव बिष्ट को

पत्रकारिता जगत ने खोया अमूल्य रत्न गौरव बिष्ट को

प्रसिद्ध समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स के स्टेट ब्यूरो थे बिष्ट

रेणुका गौतम, कुल्लू : प्रभावशाली लेखनी के स्वामी वरिष्ठ पत्रकार गौरव बिष्ट का अचानक देहांत हो गया है। जिससे पत्रकारिता जगत में उदासी का माहौल है। प्रसिद्ध अंग्रेजी समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स के राज्य प्रमुख थे। अपनी प्रभावशाली लिखनी के चलते पत्रकारिता जगत में उनका विशेष और सम्मानजनक स्थान रहा है, इतना ही नहीं साथ ही वह अपनी कविताओं और शायरी के माध्यम से भी सामने वाले को मुरीद करने में सक्षम रहें हैं। 

 प्रेस क्लब आफ कुल्लू के प्रधान एवं नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने भी बिष्ट के अचानक निधन पर शोक जताते हुए कहा कि इस खबर पर विश्वास करना बहुत कठिन और दुखदाई है। और पत्रकारिता जगत के इतने बड़े नुकसान की भरपाई कर पाना पूर्णत: असंभव है।

उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब कल्लू के सभी पत्रकार बंधु लेखनी के इस योद्धा के अचानक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। साथ ही परिवार को इस दुखद घड़ी का सामना करने की हिम्मत प्रदान करे। 

Most Popular