Thursday, September 19, 2024
Homeहमीरपुरतकनीकी शिक्षा में गुणवता के लिए एचपीटीयू में सेमिनार आयोजित

तकनीकी शिक्षा में गुणवता के लिए एचपीटीयू में सेमिनार आयोजित

रजनीश शर्मा
हमीरपुर :
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। तकनीकी शिक्षा में गुणवता में सुधार की पहल को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में विभिन्न मुद्दों के ऊपर लम्बी चर्चा हुई । कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो एसपी बंसल ने एचपीटीयू के अधीन चल रहे तकनीकी कालेज एवं उनमें सुधारों पर चर्चा की । वहीं निदेशक शिक्षा विभाग शुभकरण तथा शिक्षाविद दिनकर बुराथोकि ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्सिज में सुधारों को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए ।
इस मौक़े पर हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो एसपी बंसल ने बताया कि विश्वविद्यालय को वर्ल्ड बैंक से एच आर डी मंत्रालय के द्वारा क़रीब बीस करोड़ रुपए मिला था जिसके तहत तकनीकी शिक्षा की गुणवता में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं । इसके अलावा आठ करोड़ रुपए की ग्रांट से विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सभी कालेज ऑनलाइन किए जा रहे हैं। प्रो बंसल ने बताया कि विश्वविद्यालय के नए कैंपस में ई- लाईब्रेरी , वेब स्टूडियो तथा अन्य आधुनिक सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय से पास आउट छात्रों को रोज़गार मुहैया करवाने तथा प्लेसमेंट स्कोर बढ़ाने के लिए विभिन्न कम्पनियों के साथ एम ओ यू साईन किए गये हैं । प्रो बंसल ने बताया कि जब उन्होंने विश्वविद्यालय ज्वाईन किया था तो क़रीब 90 प्रतिशत प्रशिक्षित छात्र बेरोज़गार रहते थे लेकिन अब कम्पनियाँ स्वयं प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रदेश भर में चार जॉन बनाकर रोज़गार मेले आयोजित करेगा जिनमे प्रतिष्ठत कंपनियां हिस्सा लेंगीं।

Most Popular