Monday, July 14, 2025
Homeसिरमौरसंगड़ाह : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत..

संगड़ाह : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत..

सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में एक कार (HP16- B-2244) के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजगढ़ के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले अभिनंदन पुत्र श्यामलाल के तौर पर हुई है। हादसा हाब्बन मार्ग पर हलोणी पुल के समीप हुआ।


प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बीती रात ही कार खाई में गिर गई थी, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को रविवार सुबह आठ बजे के आसपास मिली। रात भर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी किसी को नहीं मिली।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फ़िलहाल हादसे के कारणों को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है।

Most Popular