Monday, October 13, 2025
Homeshimlaविपक्ष के बहिष्कार पर भड़के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, बोले- “ईंट...

विपक्ष के बहिष्कार पर भड़के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, बोले- “ईंट का जवाब पत्थर से देंगे”

विपक्ष के बहिष्कार पर भड़के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, बोले- “ईंट का जवाब पत्थर से देंगे”

शिमला — हिमाचल प्रदेश विधानसभा में राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के बायकॉट को लेकर सियासत तेज हो गई है। सदन में विपक्ष के तेवरों पर नेगी ने तीखा पलटवार किया और कहा कि बीजेपी की धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि बीजेपी अपनी जुबान नहीं संभालेगी, तो सत्ता पक्ष भी “ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है।”

नेगी ने कहा कि बीजेपी का बायकॉट करना या न करना विपक्ष का अधिकार हो सकता है, लेकिन इस तरह की राजनीति लोकतांत्रिक परंपराओं को ध्वस्त करती है। उन्होंने विपक्ष पर सदन को बाधित करने और लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

राजस्व मंत्री ने सीधे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि “जयराम ठाकुर सदन को अपनी मर्जी से चलाना चाहते हैं। वे खुद बोलते हैं लेकिन सत्ता पक्ष को बोलने नहीं देते। यह लोकतंत्र की हत्या है। ये वही विचारधारा है जो न संविधान मानती है, न तिरंगे का सम्मान करती है और न ही लोकतांत्रिक संस्थाओं का।”

सराज क्षेत्र की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि थुनाग के हॉर्टिकल्चर कॉलेज के छात्रों ने स्वयं कॉलेज शिफ्ट करने की मांग उठाई थी क्योंकि वे डर में थे। लेकिन बीजेपी नेता जबरदस्ती उनसे घोषणा करवाना चाहते थे कि कॉलेज शिफ्ट नहीं होगा।

नेगी ने कहा कि विपक्ष सच सुनना ही नहीं चाहता और जनता को गुमराह करने की कोशिश करता है। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रवाद को “फर्जी राष्ट्रवाद” करार देते हुए कहा कि यह जगत नेगी का नहीं बल्कि तिरंगे का अपमान है।

अंत में मंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। यदि मर्यादा नहीं रखी गई तो सत्ता पक्ष भी उसी अंदाज में जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।

Most Popular