Wednesday, February 19, 2025
Homeकुल्लूभुंतर सड़क दुर्घटना में घायलों के परिजन मिले पुलिस अधीक्षक से

भुंतर सड़क दुर्घटना में घायलों के परिजन मिले पुलिस अधीक्षक से

मामले की निष्पक्ष जांच की रखी मांग

रेणुका गौतम, कुल्लू : गत दिनों भुंतर में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया था, जिसमें चलती बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी। हालांकि पुलिस में मामला दर्जी और पुलिस मामले की जांच भी कर रही है लेकिन घायलों की परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। अतः निष्पक्ष जांच की मांग के लिए परिजन आज पुलिस अधीक्षक से मिले।

कबील-ए-गौर है कि इस सड़क हादसे में दो युवक बुरी तरह घायल होकर पीजीआई पहुंच गए तो तीसरा भी काफी घायल हुआ। घायलों के परिजनों का कहना है कि वह पुलिस की कार्यवाही से कतई संतुष्ट नहीं है, क्योंकि अब तक की जांच से ऐसा लग रहा है कि मामले में गुनहगार को बेगुनाह और भुगतने वाले को अपराधी साबित करार किया जा रहा है। अतः सभी परिजनों और परगाणु पंचायत के लोगों और प्रधान ने आज एसपी ऑफिस में पहुंचकर एएसपी कुल्लू से मामले की पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है।

पंचायत प्रधान मोहर सिंह ठाकुर का कहना है कि उनके पास मौके पर बनाए गए घटनास्थल के वीडियो है जो पूरी तरह प्रमाणित करते हैं कि गलती टक्कर मारने वाली बस की ही थी न ऑटो की। मोहर सिंह ठाकुर का यह भी कहना है कि दुर्घटना से संबंधित मौक़े के वक्त के दुर्घटना स्थल के वीडियो और प्रत्यक्षदर्शी भी उनके पास है, जो पुलिस के समक्ष रखे जा चुके हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि पुलिस कहीं न कहीं मामले की जांच में अपनी मनमानी कर रही है। यही वजह है कि वह सभी जांच से असंतुष्ट है और इसी के चलते उन्हें आज पुलिस अधीक्षक कल्लू के कार्यालय में आना पड़ा। ताकि आरोपियों को सजा और पीड़ितों को न्याय मिल सके।

हालांकि जब शिकायतकर्ताओं का समूह एसपी कार्यालय पहुंचा तो उस समय वहां पर एसपी मौजूद नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति में एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने ध्यान से पूरा घटनाक्रम सुना और उन्हें पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया।

Most Popular