Friday, March 14, 2025
Homeकुल्लूअधिकारी भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं : अमित सूद

अधिकारी भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं : अमित सूद

कहा चिट्टे के बढ़ते प्रकोप से युवाओं को बचाना ज़रूरी

आखिर कब सुधरेगी प्रदेश की कानून व्यवस्था

रेणुका गौतम, कुल्लू : “हिमाचल प्रदेश में अब कानून व्यवस्था की हालत इतनी खराब हो गई है कि सरकारी अधिकारी भी अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित नहीं है। आए दिन हैरोइन के सेवन से प्रदेश में युवकों की मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि आज हिमाचल प्रदेश के कानून व्यवस्था कितनी खराब है और आम जनता किस तरह से सरकार कैसे खराब तंत्र का शिकार बन रही है,” यह बात जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत करते हुए जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अमित सूद ने कही।

मंडी में एसडीएम पर हुए हमले की घटना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना बताती है कि सरकार अवैध खनन माफिया को संरक्षण दे रही है। इसके अलावा हैरोइन की तस्करी में कुछ नेताओं और पुलिस कर्मचारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं।

अमित सूद ने कहा कि अगर सरकार ही खनन माफिया, नशा माफिया को संरक्षण देगी तो किस तरह से प्रदेश का युवा सुरक्षित रहेगा। हिमाचल प्रदेश में भाजपा के द्वारा लगातार इस मुद्दे को सरकार के समक्ष रखा जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके सरकार के रवैए को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार इस मुद्दे की ओर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। ऐसे में अब आने वाले समय में भाजपा द्वारा व्यापक स्तर पर समाज के बीच जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। और हैरोइन तथा कानून माफिया का संरक्षण करने वाले नेताओं के खिलाफ भी आवाज बुलंद की जाएगी।

Most Popular