Sunday, September 8, 2024
Homeलाहुल-स्पीतिरेस्क्यू टीम बातल चंद्रताल में फंसे भेड़ पालकों की मदद के लिए...

रेस्क्यू टीम बातल चंद्रताल में फंसे भेड़ पालकों की मदद के लिए रवाना

रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति : चंद्रताल,बातल व छतडु की ऊंची चारागाहों में में प्रदेश के विभिन्न जिलों के बेमौसमी बर्फबारी के कारण भेड़ पालक फंसे हुए हैं। भेड़ पालकों के बचाव व राहत कार्यों के लिए सोमवार देर रात केलांग से 20 सदस्यों की रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है।

उपायुक्त लाहौल स्पीति ने सोमवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि 60 से 70 भेड़ पालकों के 2 से 3 हजार के करीब भेड़ बकरियां ऊंची चारागाहों में फंसी होने की सूचना मिली है। इन भेड़ पालकों को भोजन सामग्री, पानी और जरूरी दवाइयों की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। भीड़ बालकों के बचाव हेतु रवाना रेस्क्यू टीम को लेकर जानकारी देते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि कल रात यह टीम कोकसर में रुकी। और आज सुबह मंगलवार 5 बजे कोकसर से आगे डोरनी मोड़ से पैदल छतडू बातल व चंद्रताल की ऊंची चरागाहों में इन भेड़ पालकों के ठिकानों की ओर रवाना हुई है।

उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह से अधिक समय तक के लिए आवश्यक भोजन सामग्री व दवाइयों जरूरी उपकरण व सामान सहित रवाना हुई है। जिसमें संयुक्त रूप से 16 सदस्य गठित रेस्क्यू टीम का प्रतिनिधित्व अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान उपकेंद्र जिस्पा के प्रभारी इंस्ट्रक्टर मोहन कुमार व प्रशिक्षक सोनम चेपा कर रहे हैं। रेस्क्यू टीम पल-पल की खबर सेटेलाइट फोन के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कंट्रोल रूम में जानकारी देगी। जिसकी स्वयं उपायुक्त राहुल कुमार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इस मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर 60 से 70 जगहों के करीब लैंडस्लाइड व ग्लेशियरों से मार्ग अवरुद्ध हुआ है, जिसकी बहाली के लिए बीआरओ द्वारा मशीनरी व कामगारों के माध्यम से युद्ध स्तर पर कार्य करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि बीआरओ के अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर ही इस मार्ग को बहाल करने के भरसक प्रयास जारी है। उपायुक्त ने कहा कि इन भीड़ पालकों के परिजनों को भी सैटलाइट फोन के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। बचाव और राहत टीम छतडु बातल व चंद्र ताल के लगभग 40 किमी के दायरे में रेस्क्यू करेगी। और भेड़ पालकों के डेरों में आवश्यक भोजन सामग्री व जरूरी दवाइयां पहुंचाई जाएगी।

उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि रेस्क्यू टीम में विभिन्न विभागों व सीमा सड़क संगठन के लोग शामिल है। जिसमें मोहन लाल प्रभारी जिस्पा पर्वतारोहण संस्थान, सोनम चेपा प्रशिक्षक जिस्पा पर्वतारोहण संस्थान, अरुण मालपा सहायक जिस्पा पर्वतारोहण संस्थान, भागमल पटवारी सर्कल सिस्सू,आदर्श, सहायक पटवारी सिस्सू एचसी कुलदीप, नंबर 138,सी.टी. शमशेर नंबर 175, सी.टी. अक्षय नंबर 205, पुलिस लाइन केलांग रोशन, पशु फार्मासिस्ट गोंधला प्रवेश ठाकुर फार्मासिस्ट सिस्सू ताशी केसांग, एनवाईके स्वयंसेवक केलांग शामिल हैं। और साथ ही फुंचोग दावा (राहुल), एनवाईके स्वयंसेवक केलांग, करण सपुत्र ओम बहादुर सीपीएल 94 आरसीसी ग्रेफ,लालू पुत्र नंदू, सीपीएल, 94आरसीसी जीआरईएफ, विश्वाश तमांग पुत्र अमर तमांग, सीपीएल, 94आरसीसी जीआरईएफ, पदम बोरा पुत्र गोरखे बोरा, सीपीएल, 94आरसीसी जीआरईएफ भी टीम में शामिल है।

उपायुक्त ने यह भी बताया कि भोजन सामग्री को उठाने के लिए 10 घोड़े व खच्चर की भी व्यवस्था की गई है। यह टीम मंगलवार आज शाम तक बातल पहुंचेगी और बुधवार को भेड़ पालकों तक राहत व बचाव तथा आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी।

Most Popular