Saturday, April 19, 2025
Homeक्राइमपांवटा साहिब में पति से मिलने जा रही महिला को लिफ्ट देकर...

पांवटा साहिब में पति से मिलने जा रही महिला को लिफ्ट देकर जंगल में रेप

सिरमौर के पांवटा साहिब में पति से मिलने जा रही महिला को गांव के एक युवक ने लिफ्ट देने के बाद जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। महिला ने इस संबंध में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पेशे से वह गृहणी है। उसके
3 बच्चे हैं। पति दिहाड़ी मजदूरी करता है। सोमवार को भी वह रोज की तरह मजदूरी करने गया था। पति की बाइक का चालान हो गया था और उनके पास पास पैसे नहीं थे, इसलिए बाइक का चालान भरने के लिए वह पैसे लेकर उसके पास जाने के लिए निकली। रास्ते में गांव में ही
रहने वाला युवक बाइक पर मिला, जिसने पूछा कि कहां जा रही हो। महिला ने बताया कि युवक ने उसे बांगरन छोड़ने की बात कही तो वह उसकी बाइक पर बैठ गई, लेकिन किशोर उसे पुरूवाला के जंगल वाले रास्ते पर ले गया और
जंगल ले जाकर रेप किया और धमकी दी कि किसी को बताया जो मार देगा।

Most Popular