ज्यूरी : उपमंडल रामपुर की बधाल पंचायत के धराली नाला में सोमवार सुबह करीब 4 बजे बादल फटने से एक मकान खतरे की जड़ में आ गया है। वहीं सड़क पर बड़े बड़े बोल्डर आने से एनएच 5 भी बाधित हो गया है। इतना ही नही सड़क पर खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा जबकि एक वाहन तो पूरी तरह से इसकी चपेट में आ गया गया है।
बादल के फटने से हरि सिंह चौहान पुत्र दुर्गा नन्द के मकान की निचली मंजिल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर लोगो की निजी भूमि भी इसकी चपेट में आने की सूचना है। जब यह घटना घटी तो उस समय सभी लोग गहरी नींद से सो रहे थे और उस समय बारिश भी हो रही थी, तो अचानक जोर की आवाज आई तो सभी लोग डर गये और अपने अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि धराली नाले में बादल फटने की घटना हुई है।
जिसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को दी गई।
बादल फटने की पुष्टि तहसील दार रामपुर विपिन ठाकुर ने की है । उन्होंने कहा कि नुकसान का जायजा लेने के लिये मोके पर टीम भेजी जा रही है। जबकि एनएच 5 बन्द है। जिसे बहाल करने के लिये जेसीबी भेज दी है।
Trending Now