Saturday, January 24, 2026
Homeshimlaरामपुर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त,, एक युवक की मौत

रामपुर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त,, एक युवक की मौत

रामपुर से समरकोट शलावट जाने वाली सडक़ पर मारुति कार के खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान डूंगसा निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। ऑल्टो कार एचपी 10 बी -4394 में सवार मौसेरे भाई सुनील, कृष्ण ,प्रताप व ऋतिक रविवार देर शाम को चौनाला जा रहे थे। समरकोट शलावट सडक़ पर सुनील ने कार रोकी और इस दौरान तीन युवक कार से बाहर आ गए, लेकिन
सुनील कार में ही बैठा था। इस दौरान एक और कार सडक़ पर आ गई और सुनील ने कार को पास देने की कोशिश की, जिससे वह कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में गिर गई, जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।

Most Popular