Saturday, July 27, 2024
Homeहमीरपुरराफेल मुद्दे को बेवजह तूल दे रही भाजपा : राणा

राफेल मुद्दे को बेवजह तूल दे रही भाजपा : राणा

कहा : सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान लेकिन भाजपा की नीयत में है खोट

शिमला: राफेल मुद्दे पर भाजपा द्वारा किए जा रहे धरनों पर सुजानपुर के विधायक श्री राजेंद्र राणा जी ने कहा है कि राफेल विमान मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए मामले का कांग्रेस पार्टी सम्मान करती है लेकिन भाजपा द्वारा इस मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन कर बेवजह तूल दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर जनता का पूरा विश्वास है तथा यही संस्था निष्पक्षता की कसौटी पर भी पूरी दुनिया में अलग स्थान रखती है लेकिन जिस तरह भाजपा माननीय न्यायालय के निर्णयों पर अपना हक जताकर अपनी वाहवाही लूटने में लगी है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी जी ने राफेल मामले में इसकी कीमत पर सवाल उठाए थे क्योंकि 500 करोड़ की कीमत वाले राफेल विमान को सरकार ने 1600 करोड़ रूपए में खरीदा था लेकिन माननीय न्यायालय में इस मामले में पक्ष कुछ और हैं जिन पर फैसला आया है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के जनहित मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है तथा केंद्रीय एजेंसियों को अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस तरह इस्तेमाल कर रही है कि जैसे प्रतिद्वंद्वी न होकर भाजपा के दुश्मन हों, लेकिन दबाव की इस राजनीति के परिणाम आने वाले समय में देश को भुगतने होंगे।उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि देश की अर्थव्यवस्था को किसने बिगाड़ा।किसकी गलत नीतियों से उद्योगधंधे बंद हो रहे हैं और करोड़ों लोग बेरोजगार हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा को इन मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन देने चाहिए, ताकि उनकी सरकारें बेवजह की बातों में न उलझकर जनहित के कार्यों के लिए सड़कों पर उतरे जिससे जनता का विश्वास लोकतंत्र पर बना रहे।

Most Popular