सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियां होंगी आयोजित:पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी
रेणुका गौतम, केलांग : लाहौल स्पीति में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिला मुख्यालय केलांग में जिला स्तरीय कार्यक्रम में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ सोमवार को प्रात: 7 से 9 बजे तक शकस नाला से कमाण्डर नाला व पुलिस लाइन ग्राउंड तक “ड्रग्स के विरुद्ध दौड़”का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में महिला एवं युवक मण्डल,विभिन्न स्कूली बच्चों व वरिष्ठ नागरिक, पुलिस कर्मियों अन्य विभागीय अधिकारियों सहित 5 किलोमीटर लंबी दौड़ में 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी के साथ-साथ अन्य कुल प्रशंसा के योग्य समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप जागरूकता का संदेश देते हुए सबसे छोटी उम्र की प्रतिभागी कुमारी पल्लवी (8 वर्ष ) तथा सबसे अधिक उम्र की प्रतिभागी मती आंगमों (69 वर्ष) द्वारा भाग लिया गया।
“रेस एंगेस्ट ड्रग्स” में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक ने भागीदारी प्रमाण देकर समान्नित किया। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों से आग्रह करते हुए दौड़ के प्रतिभागियों का आभार भी वयक्त किया।