कहा,,जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगता है, उसे संसद व विधानसभा नहीं — बॉर्डर पर भेज देना चाहिए
मंडी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कांग्रेस नेता व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए गए सवाल को घोर निंदनीय और अपमानजनक बताया है। उन्होंने कहा कि देश की सेना पर, उसके बलिदान और पराक्रम पर सवाल उठाना सीधे तौर पर देश की सुरक्षा व्यवस्था और संप्रभुता पर हमला है।राकेश जमवाल ने चन्नी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक पर यकीन नहीं है और वह बार-बार सबूत मांगते हैं, तो उन्हें कुछ दिन सीमा पर तैनात कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो देश की सेना पर भरोसा नहीं कर सकता, उसे देश की सीमा पर भेज देना चाहिए। वहाँ जाकर जब दुश्मन की गोली की आवाज़ सुनेंगे, जब देखेंगे कि हमारे जवान जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं — तब शायद उन्हें सबूत की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
जमवाल ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता जो संवैधानिक पदों पर बैठे हो या पूर्व में रहे हो उन्हें ऐसे ब्यान देना शोभा नही देता। वे बार-बार जानबूझकर ऐसे बयान देते हैं जिनसे सेना का मनोबल टूटे और पाकिस्तान को फायदा हो। उन्होंने कहा कि देश में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाना कांग्रेस की आदत बन चुकी है।हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि कहते हैं — यहां का हर दूसरा घर फौज से जुड़ा है। यहां के नौजवान सीमा पर खड़े होकर देश की रक्षा करते हैं। राकेश जमवाल ने कहा, “हिमाचल की जनता को सेना के सम्मान से समझौता नहीं करना आता। जब कोई नेता सेना के पराक्रम पर उंगली उठाता है, तो यह सिर्फ जवानों का नहीं, पूरे हिमाचल का अपमान होता है।”
राकेश जमवाल ने कांग्रेस पार्टी से पूछा कि क्या वह अपने नेताओं के ऐसे बयानों का समर्थन करती है? क्या यह कांग्रेस की सोच है कि देश की सेना पर सवाल उठाओ, और पाकिस्तान को मंच दो? उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस को देश की सेना पर भरोसा नहीं है, तो साफ कहे। लेकिन देश के लोग सब देख रहे हैं — और समय आने पर जवाब देंगे।उन्होंने कहा कि जो देश की सेना पर भरोसा नहीं करता, वह देश के लायक नहीं। और जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगता है, उसका स्थान संसद नहीं — सीमा होनी चाहिए।