शिमला,
लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां नाभा में निर्माणाधीन सरकारी आवासीय भवनों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा भी उपस्थित रहे।
विक्रमादित्य सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन सभी ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि आवासीय भवनों को जल्द प्रयोग में लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन 6 ब्लॉक में 46 यूनिट्स तैयार किए जा रहे हैं जिसमे टाइप 2 में 16 यूनिट, टाइप 3 में 18 यूनिट, टाइप 4 में 8 यूनिट एवं टाइप 5 में 4 यूनिट तैयार किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत पार्किंग का भी निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी मंडल अध्यक्ष शिमला ग्रामीण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Trending Now